नई दिल्ली, 01 मार्च 2021: आज दिल्ली प्रदेश युवा कांग्रेस द्वारा सदस्यता अभियान की शुरुवात की गई, भारतीय युवा कांग्रेस पूरे विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक युवा संगठन है, युवा कांग्रेस में चुनाव के माध्यम से पदाधिकारियों के चयन की सोच श्री राहुल गांधी जी की है, जिसके तहत पार्टी के अंदर आंतरिक लोकतंत्र गठित हो पाया। आज इस ही क्रम में दिल्ली प्रदेश युवा कांग्रेस के संगठन सदस्यता अभियान और आंतरिक चुनाव की शुरुवात की गई है। इस प्रक्रिया से प्रदेश स्तर पर, जिला स्तर पर, विधान सभा स्तर पर, सक्रिय कार्यकर्ताओं की सदस्यता के माध्यम से पदाधिकारियों का चयन किया जाएगा। इस अवसर पर भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री श्रीनिवास बी वी जी ने दिल्ली के युवाओं से आवाहन किया की ज्यादा से ज्यादा युवा इस सदस्यता अभियान में हिस्सा ले और अपने पसंदीदा उम्मीदवार का चयन कर श्री राहुल गांधी जी की सोच को सफल बनाएं और दिल्ली में कांग्रेस पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूत करे।
इस प्रक्रिया में 2 मार्च से 8 मार्च तक नामांकन दाखिल करने का समय है, 11 मार्च को नामांकन किए हुए उम्मीदवारों की सूची जारी की जायेगी, और 14 मार्च से 19 अप्रैल तक सदस्यता अभियान चलेगा। इसके साथ ही आज से दिल्ली प्रदेश युवा कांग्रेस की पूरी कार्यकारणी को भंग किया जाता है।
इस अवसर पर युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और दिल्ली प्रभारी भईया पवार,राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी राहुल राव, युवा कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव और दिल्ली सह प्रभारी खुशबू शर्मा,ई.सी. जयशंकर पाठक, पी.आर.ओ मुशर्रफ अली, जेड.आर.ओ ठाकुर सिंह बिष्ट, और राकेश नेगी उपस्थित रहे।