राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के बैनर तले किसानों व युवाओं के मुद्दों को लेकर रविवार को चूरू जिले के सुजानगढ़ विधानसभा क्षेत्र के सांडवा में युवा किसान आक्रोश रैली का आयोजन होगा जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल मुख्य वक्ता के रूप में शामिल होंगे,रैली में पार्टी से भोपालगढ़ विधायक पुखराज गर्ग, खींवसर विधायक नारायण बेनीवाल व मेड़ता विधायक इंदिरा देवी बावरी,पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष आरके मेहर सहित ,महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष स्पर्धा चौधरी ,युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रणदीप सिंह सहित दर्जनों नेता शामिल होंगे ! आरएलपी से चूरू जिले के अध्यक्ष मदन ढाका ने बताया की बिजली विभाग द्वारा गलत रूप से भरी गई वीसीआर,सिंगल बिजली की सही आपूर्ति नही होने से आम जन को हो रही समस्या,केंद्र द्वारा लाये गए किसान विरोधी कानूनों को वापिस लेने व एमएसपी पर खरीद का कानून बनाने की मांग ,स्वामीनाथन आयोग की सम्पूर्ण सिफारिशो को लागू करने,राज्य सरकार को चुनाव से पूर्व किये सम्पूर्ण कर्ज माफी के वादे को याद दिलाने,कृषि हेतु मुफ्त बिजली व टोल मुक्त राजस्थान तथा अधूरी भर्तियों को तत्काल पूरा करके सरकारी महकमो में रिक्त पड़े पदों को भरने व पेयजल सहित दर्जनों जनहित के मुद्दों को लेकर उक्त रैली का आयोजन किया जा रहा !