जैसा कि हम सभी जानते हैं देश में कोरोना का खतरा मंडरा रहा है। कोरोना को लेकर प्रधानमंत्री ने पहले भी कई मीटिंग की है पर कोई निर्णय सामन नहीं आया। आज फिर से प्रधानमंत्री सभी मुख्यमंत्रियों से शाम 6:30 बजे कोरोना के नियंत्रण पर चर्चा करेंगे।आप सभी को पता है 2020 से 2021 आ गया है लेकिन कोरोना नाम का वायरस देश से जा ही नहीं रहा लगता है। कोरोना ने देश में घर ही बना लिया हो । देश में पहली बार 24 घंटे में एक लाख के पार कोरोना के आंकड़े सामने आए थे। हम जानते हैं सभी राज्यों में चिंताजनक हालात हैं। कोरोना घातक बीमारी है इस पर काबू पाने के लिए कई प्रकार की पाबंदियां लगाई गई हैं
बिना मास्क घर से निकलने पर सरकार ने 500 रूपए का जुर्माना लगाने का आदेश जारी किया । पीएम मोदी सभी राज्यों के सीएम और उच्च अधिकारियों से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिये कोरोना की स्थिति पर आज करेंगे चर्चा। बता दें दो दिन पहले ही मीटिंग की थी। पीएम मोदी ने अधिकारियों को निर्देश दिए थे की कोरोना को रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जाएं। अन्य राज्यों में दिन प्रति दिन कोरोना संक्रमण से हालात बिगड़ते जा रहे हैं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज होने जा रही है मीटिंग में राज्यों के मुख्यमंत्रियों से टीकाकरण पर चर्चा करेंगे। पीएम मोदी कोरोना पर देशवासियों से कई बार मीटिंग कर चुके हैं।
अब देखना यह होगा कि पीएम मोदी देश की जनता को कोरोना से बचने का क्या सुझाव देंगे।