जयपुर, 19 फरवरी। नगर निगम ग्रेटर जयपुर की सतर्कता शाखा ने शुक्रवार को अस्थाई अतिक्रमण पर कार्यवाही करते हुये जेडीए दस्ते के साथ विद्याधर नगर जोन एवं मुरलीपुरा जोन क्षेत्र में भवानी निकेतन से 14 नम्बर बाईपास रोड़ तक अस्थाई अतिक्रमण हटवाये। इस दौरान 50 हजार रूपये कैरिंग चार्ज वसूला गया। उपायुक्त सेठाराम बंजारा ने बताया कि सतर्कता शाखा द्वारा ओटीएस से झालाना बाईपास तक अस्थाई अतिक्रमणों पर कार्यवाही कर 5 कैण्टर सामान जब्त किया गया। इस दौरान बिना मास्क एवं सोषल डिस्टेसिंग की पालना नहीं करने वालों से 5 हजार रूपये जुर्माना वसूला गया।
Please follow and like us: