कृषि विश्वविद्यालय जोबनेर मैं आयोजित किए जाने वाले पांच दिवसीय किसान मेले का उद्घाटन होगा इस समारोह में राजस्थान के कृषि एवं पशुपालन मंत्री लालचंद कटारिया मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होंगे तथा सरकार में तकनीकी शिक्षा मंत्री सुभाष गर्ग विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे कार्यक्रम की अध्यक्षता जोबनेर कृषि विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति डॉ. जे. एस. संधू करेंगे, प्रसार शिक्षा निदेशक डॉ. सुदेश कुमार ने बताया की प्रसार शिक्षा निदेशालय श्री कर्ण नरेंद्र कृषि विश्वविद्यालय जोबनेर, आत्मा कृषि विभाग राजस्थान के संयुक्त तत्वाधान मैं आयोजित होने वाले पांच दिवसीय कृषक वैज्ञानिक संगोष्ठी एवं तकनीकी प्रदर्शन के लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है उद्घाटन समारोह में अतिथियों द्वारा विश्वविद्यालय में किसानों के तैयार किए गए विभिन्न प्रकाशनों का विमोचन किया जाएगा समारोह में राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित प्रगतिशील किसानों का सम्मान भी किया जाएगा कृषक मेले में कृषक वैज्ञानिक संवाद कार्यक्रम भी होगा जिसमें प्रश्नों का सही उत्तर देने वाले किसानों को पुरस्कृत किया जाएगा किसानों के लिए कृषि अनुसंधान प्रयोग विभिन्न प्रकार के फल वृक्ष व सब्जियों, जल संरक्षण के लिए बनाए गए पोंड, बूंद बूंद सिंचाई के प्रयोग क्षेत्र, मछली पालन, मधुमक्खी पालन, गिर गाय डेयरी, बकरी पालन, कुकुट पालन आदि प्रदर्शन क्षेत्रों के भ्रमण का कार्यक्रम रखा गया है राजस्थान के विभिन्न कृषि विश्वविद्यालयों अनुसंधान संस्थानों, खाद बीज, कीटनाशक व अन्य कृषि उत्पादक एवं वितरण कंपनियों द्वारा भी कृषि की नवीनतम तकनीकों का प्रदर्शन लगाया जाएगा जिसका लाभ मेले में भाग लेने वाले प्रदेश व देश के किसानो को मिलेगा कृषि मेले में भाग लेने वाले व्यक्तियों को कोरोना महामारी से संबंधित सारी सावधानियां जैसे मास्क पहनना, उचित दूरी बनाए रखना आदि का सख्ती से पालन करना होगा मेले में स्वास्थ्य विभाग की ओर से मेडिकल टीम भी उपस्थित रहेगी मेले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा यातायात पुलिस की विशेष व्यवस्था भी की जाएगी? कुलपति डॉ जे एस संधू के अनुसार मेले में भाग लेने वाले सभी किसानों को सभी प्रकार की कृषि जानकारियां व वास्तविक प्रदर्शन के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन ने सभी प्रकार की तैयारियां की है जिससे मेले में भाग लेने वाले किसानों को अधिक से अधिक लाभ मिल सके । विश्वविद्यालय के ओ. एस. डी. एवं जन सम्पर्क अधिकारी डॉ. अमर चन्द शिवरान ने बताया कि कुलपति डाँ. जे. एस. संधू ने आज मेले की सभी तैयारियां का जायजा लिया। विश्वविद्यालय के इस पांच दिवसीय मेले में कृषि विभाग राजस्थान के अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित रहेंगे जो कि कृषकों को राज्य व भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न परियोजनाओं आदि की जानकारी उपलब्ध करवाएंगे।